मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना के वार्ड संख्या 39 के पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत ने बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देकर वार्ड वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग की हैं।
पार्षद ने मुख्यमंत्री को बताया कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाता हैं। उनके वार्ड 39 में आवासहीन व्यक्तियों की संख्या अधिक हैं। ऐसे में अधिक से अधिक वार्ड वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए।
इस दौरान भाजपा नेता शब्बीर अहमद ने मुख्यमंत्री से मकराना के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सक लगाने की मांग की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल्द ही उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।