[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीनाथजी मन्दिर के मोती महल परिसर से विशाल बावा साहब के जन्मोत्सव पर वल्लभ लायंस व कनक कमल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप सम्पन्न ।

नामेदार ब्रजवासी सेवा वालो द्वारा वल्लभ कुल दीपक विशाल बावा साहब का जन्मोत्सव पर कैंप आए सभी डॉक्टर का किया स्वागत सत्कार।


नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर के कुल दीपक गो ची श्री विशाल बावा साहब का तियालिस वा जन्म दिन आज 11जनवरी को मोती महल परिसर में घूम धाम से मनाया,

इस अवसर पर सभी प्रमुख बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर बीएल जाट, डाक्टर सतीश चौधरी, के के शर्मा,, सहित मेडिकल स्टाफ दीपक राजगुरु प्रजापत हरीश माली, की साथ ही कैंप में नगर की समाज सेवी संस्था श्री वल्लभ सेवा संस्थान, कनक कमल ट्रस्ट के सहयोग के प्रमुख पधाधीकारियो में श्री वल्लभ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ बी एल जाट, कोमल पालीवाल, सीए गोविन्द सनाढय , व्यास सहित गिरिश व्यास देवांश साचीहर मौजूदगी में मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमे सैकडो लोगो ने भाग लिया ।

इससे पूर्व मोती महल परिसर में खूब सूरत रंगोली बनाई गई व श्रीनाथ गार्ड द्वारा सलामी दी गई , दुध्यजलेबी वितरण किया गया साथ ही आज बृजवासी सेवा वाले ब्रजवासियों का परछना विभाग के मुखिया जी के के ग्वाल जी व मुनीम कमल गुर्जर की मौजूदगी में सभी ब्रज वासी सेवा वालो ने मोती महल परिसर में विशाल बावा साहब जन्मोत्सव सभी डॉक्टर का इकलई ओढ़ा कर स्वागत किया गया

इस से पूर्व ठाकुर जी की छवि जी पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर परछ ना मुखिया के के ग्वाल जी, रजनी कांत सनाढय, रजनी कांत गुर्जर, जगदीश गुर्जर,घनश्याम गुर्जर, मुन्ना भाई गुर्जर, प्रहलाद सनाढय, विष्णु सनाढय,, संजय सनाढ य अमित गुर्जर, जगदीश भण्डारी, लोधा, रमेश ठाकुर, संदीप सनाढय, मुकेश गुर्जर मफत, राजकुमार, दिपेश, रजनी कांत सनाढय दिनेश सनाढय किशन गुर्जर कोमल लोधा धीरज, श्रीजी लाल मदन लाल मदन मोहन, मांगी लाल, रमेश गोरवा दिनेश गोरवा बंसी लाल नाई, जनार्दन गुर्जर तिलकेश गुर्जर राम, राजकुमार गोविन्द गुर्जर मोती लाल विजय गुर्जर पंकज चौधरी, सुनील चौधरी रामबाबू नई, पंकज शर्मा उस्था, सहित सैकडो नामेदार ब्रजवासी सेवा वालो मोजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]