फुलेरा ( सत्यनारायण कुमावत)स्थानीय पुलिस थाने में गुरुवार की शाम सीएलजी सदस्यों की एक मीटिंग थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे आयोजितहुई ।बैठक के विशिष्ट अतिथी रेलवे पुलिस थाना अधिकारी गुलजारीलाल थे । बैठक में मे थानाध्यक्ष सिंह ने कहा कि मकर सक्रांति के त्योहार पर पंगत बाजी मे सावधानी बरते।
तथा प्रतिबन्धित चाईनीज मांजे का उपयोग बिलकुल नही करे ।इस मांजे का उपयोग करने वाले ,बेचने वालो पर कडी कार्रवाई हो सकती है ।पतंग उड़ते समय छत पर बच्चो कौ अकेला नही छोड़े ।विशेषकर दुपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय गले मे मफलर अवस्य बान्धे तथा वाहन भी धीरे ही चलाए ताकि मांजे से गर्दन पर चोट लगने सै बचा जा सके ।
इसके अलावा परीन्दो का ख्याल रखा ।सीआई गुलजारीलाल ने बताया की वर्तमान समय रेलवे लाइनो के पास ओर रेल परिसर के आसपास कुछ बच्चे पतंग उड़ाते हैं जो पतंग काटने या टूट के जाने पर उन्हें लूटने के लिए रेल लाइनों के बीच में भागते रहते हैं इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।
थाना अधिकारी ने बताया कि यदि कोई बच्चा या लड़का रेल पार्सल में पतंग उड़ाते या पतंग में लूटते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसके अलावा शांती व्यवस्था बनाए रखने पर भी विचार विमर्श हुआ ।बैठक में एएसआई रामसहाय, सुरक्षा सखी श्रीमती पुजा भाटी,सोना देवी ,सुनीता कुमावत, गंगा सोनी ,अलीमुद्दीन जोया ,राकेश जैन,मुकेश गहनोलीया सहित अन्य लोग उपस्थित थे । फोटो ..सीएलजी बैठक में उपस्थित सदस्य ।