नगर परिषद की टीम ने की कार्रवाई, लगाया जुर्माना
रिपोर्टर–विमल पारीक
कुचामन सिटी।
कुचामन सिटी नगर परिषद आयुक्त पीएल जाट के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को शहर के बाजारों में दौरा किया। दुकानदारों के यहां पर टीम ने चाइनीज मांझा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अचानक नगर परिषद की टीम पहुंचने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तो वहीं विभिन्न दुकानों सदर बाजार सहित बाजार में चाइनीज मांझा के खिलाफ डीडवाना- कुचामन जिला कलेक्टर के दिशा- निर्देश पर कुचामन नगर परिषद के आयुक्त पीएल जाट स्वयं ने टीम के साथ कार्रवाई की।
टीम ने कई दुकानों से जहां चाइनीज मांझा भी जप्त किया। तो वहीं दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। इस कार्रवाई में 12 किलो चायनीज मांझा जप्त करते हुए दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही आयुक्त पीएल जाट ने कहा कि कोई भी दुकानदार जो चाइनीज मांझा बेचेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गई और इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप सा मचा रहा। शहर में किसी भी तरह से चाइनीज मांझा पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।