फुलेरा (दामोदर कुमावत ) नगर पालिका कार्यालय में अधिशाषीअधिकारीशिंकेश कांकरिया की मौजूदगी में राजकीय और गैर राजकीय शिक्षण संस्थानों के प्रति निधियों के साथ गणतंत्र दिवस पर स्कूल ग्राउंड पर प्रस्तुत की जाने वाली पीटी मार्च पास्ट एवं रंगारंग कार्य क्रमों को लेकर चर्चा कीगई ।
बैठक में पालिका अधिशाषी अधिकारी ने एजेंडे में बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन की रूपरेखा को लेकर विचार विमर्श किया और स्कूल प्रतिनिधियों से कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सुझाव मांगे। साथ ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने, कार्यक्रम में भाग लेने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने सहित कई विषयों पर सहमति बनी।
स्कूल शिक्षा परिवार के हरजीत सिंह ने कार्यक्रम में उचित सामंजस्य स्थापित करने के लिए राजकीय विद्यालय से शर्मिला भाटिया और निजी विद्यालय से शैलेंद्र शर्मा को कमेटी में लिए जाने का प्रस्ताव रखा। इस मौके पर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या नविता वर्मा, कमेटी सदस्य पार्षद श्रवण वर्मा, यतींद्र झांकडा, आशा सैनी, हेमलता सैनी, पूजा भाटी, पालिका के नरेंद्र कुमार, स्कूल शिक्षा परिवार के घीसालाल कालीरावना, ओमप्रकाश, राधेश्याम कुमावत, हरजीत सिंह, दिलीप सुरोलिया, मूलचंद गरवा, शैलेंद्र शर्मा, महेश तारवान, किशोर खारडिया, रमेश नागा, राकेश शर्मा, विजय छानवाल आदि उपस्थित रहे। अंत के पालिका अधिशाषी अधिकारी ने सभी आगुंतक शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।