हाई-वे पर चलती गाड़ियों में से सामान चोरी करने वाली अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश ।


पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य, फिल्ड इंटेलिजेन्स तथा आसूचना संकलन से मिली सफलता। गैंग के तीन शातिर सदस्य रामलाल, विनोद तथा दौलत गिरफ्तार। आरोपियों को सरहद पादूकलां से किया दस्तयाब। आरोपियों से चोरी की एक मोटरसाईकिल, एक पीकअप तथा अन्य सामान बरामद। आरोपियों ने हाई-वे पर चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार किया है। उक्त गैंग ने दिनांक 21.12.2023 की रात्रि में थाना सुरपालिया पुलिस टीम द्वारा पीछा करते समय सरकारी वाहन के टक्कर मारी व भाग गये थे। उक्त गैंग रात्रि के समय हाई-वे पर चलते वाहनों के पीछे अपनी मोडीफाईड पीकअप लगाकर चैनल के माध्यम चलती गाड़ी से सामान उतारकर चोरी कर भाग जाते हैं। डीएसटी टीम मेडतासिटी तथा थाना पादूकला पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही ।

श्री नारायण टोगस (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री रामेश्वर सहारण वृताधिकारी वृत डेगाना, के निकटतम सुपरविजन में श्री भवरलाल उनि थाना प्रभारी पुलिस थाना पादुकला मय जाप्ता द्वारा हाई-वे पर चोरी करने अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो बावरियों को सरहद पादूकलां से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक पीकअप तथा अन्या सामान बरामद किया गया। आरोपियों ने हाई-वे पर करीब एक दर्जन से ज्यादा चलती गाड़ी से सामान चुराने की वारदरातें करना स्वीकार किया है।

घटनाः- दिनांक 11.01.2024 को माफीक ईतला मिलने पर मौके पर पहुंचे जहां पर पीकअप गाडी बिना नम्बरी जिसके ईजनं नम्बर व चैसीस नम्बर स्पष्ट नहीं है व एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर आई स्मार्ट नम्बर आर जे 21 एसएन 4475 जिसके चैसीस नम्बर MBLHA12ABE9J00802 व ईजन नम्बर HA12EME9J19940 है जो चोरी की हो सकती है व उनके मकान में चोरी का काफी सामान है, जिसकी खाना तलाशी लेने में काफी समय व्यतीत होने की सम्भावना है इसलिए तुरन्त ही दबीश देना आवश्यक होने से श्री भंवरलाल उ.नि. मय टीम द्वारा व डीएसटी टीम के राधाकिशन बावरी निवासी राईका की ढाणी सरहद पादूकला मकान की तलाशी ली तो मकान के बाहर एक पीकअप गाडी बिना नम्बरी जिसके इंजन नम्बर GLF4L58244 है व चैसीस नम्बर ड व बाकी के आगे के नम्बर घीसे हुऐ है जिसके आगे व पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर नहीं है जिसके पीकअप बॉडी के अन्दर की तरफ लौहे के ऐडजेस्टेबल चैनल लगाया हुआ है जो गाडीयों से सामान चोरी करने की नियत ने बनाया हुआ है व एक मोटरसाईकिल आई स्मार्ट हीरो कम्पनी की है एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर आई स्मार्ट नम्बर आर जे 21 एसएन 4475 जिसके चैसीस नम्बर MBLHA12ABE9J00802 व ईजन नम्बर HA12EME9J19940 है व कोई कागजात नहीं है जो चोरी की होने की सम्भावना है।

जब्त सामान:-

01. एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर आई स्मार्ट नम्बर आर जे 21 एसएन 4475 जिसके वैसीस नम्बर MBLHA12ABE9J00802 व ईजन नम्बर HA12EME9J19940

02. एक पीकअप गाडी बिना नम्बरी जिसके इंजन नम्बर GLF4L58244 है व चैसीस नम्बर व बाकी के आगे के नम्बर घीसे हुऐ

03. एशीयन व इण्डीगो कम्पनी के कलर के डिब्बो के पैकेट 25 व कपडे का तिरपाल एक, मणीहारी चुडीयो का दो सफेद कटो में पैकेटस डाले हुऐ, हॉस पाईप के पांच बण्डल, बीडी सिगरेट जलाने के लाईटर के पैकेट 5, हरे रंग की फर्स मेट-1, पाईप के फुहारो की चीडीं बालाजी सुपर कम्पनी की पीतल जैसी धातु की 10 व दूसरे मकान प्रकाश बावरी निवासी राईको की ढाणी पादूकला के मकान को चौक किया तो उसमें चाय का एक कटा जिसमे करीबन 10 किलो चाय, अगरबतियो का पैकेट 5 सामान मिले

गेंग द्वारा द्वारा की गई वारदातें :-

01. दिनांक 21.12.2023 की रात को पुलिस थाना सुरपालिया की रात्रि गश्त कर रही गाड़ी को टक्कर मारकर मारने का प्रयास किया गया।

02. नागौर-कानोता रोड़ पर चलते वाहन से खल चोरी की वारदात करना।

03. नागौर- कानौता रोड पर चलते वाहन से कपड़े की गांठें चोरी करने की वारदात करना।

. अजमेर रोड पर चलते वाहन से चावल के कट्टे उतारने की वारदात करना।

04 05. अजमेर रोड पर पानी के पाईप व कलर पेन्ट के डिब्बे उतारने की वारदात करना।

06. अजमेर रोड पर चलते वाहन से टायर उतारने की वारदात करना। 07. लाडनू रोड पर चलते वाहन से मुंग के कट्टे उतारने की वारदात करना।

08. छोटी खाटु रोड़ पर चलते वाहन से मूंगफली के कट्टे उतारने की वारदात करना। 09. लाडनू रोड पर चलते वाहन से तारामीरा के कट्टे उतारने की वारदात करना।

10 . रात्रि के समय सड़क के किनारे खडें वाहनो मे से डीजल की चोरी करना। 11. अजमेर रोड से बस से अंजीर उतारने की वारदात करना।

12. अजमेर रोड पर चलते वाहन से रसगुला व भुजिया के कार्टून उतारने की वारदात करना।

तरीका वारदात आरोपीगण द्वारा रात्रि के समय चलते वाहन के पीछे अपनी मोडिफाईड पीकअप वाहन जिसमें एडजेस्टेबल चैनल लगी हुई है एवं उसके आगे प्लेटफार्म बना हुआ है, का इस्तेमाल करते हुए उक्त वाहन के पीछे अपना वाहन लाईट बंद करके लगा लेते हैं। उक्त वाहन से एक व्यक्ति राह चलते वाहन के उपर चढता है एवं अपने अन्य साथी को प्लेटफार्म पर खडा पर कर करके, उसको सामान पकडाया जाता है तथा अन्य साथियों द्वारा उक्त सामान को अपनी पीकअप में लोड कर लेते है एवं गायब हो जाते है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1. रामलाल पुत्र श्री किशनाराम जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी जैजासनी पुलिस थाना

पादूकलां ।

2. विनोद पुत्र श्री बीरबलराम जाति बावरी उम्र 28 साल निवासी पालियास पुलिस थाना

पादूकलां ।

3. दौलत पुत्र श्री रतनलाल जाति बावरी उम्र 19 साल निवासी जेजासनी पुलिस थाना पादूकलां ।

टीम सदस्यः-

डीएसटी टीम मेडतासिटी :-

1. श्री विजयसिह उनि डीएसटी टीम मेड़ता सिटी इन्चार्ज

2. श्री कमलकिशोर कानि. 1300

3. श्री रामकिशन कानि. 274

4. श्री कालुराम कानि. 90

5. श्री बलदेव कानि. 1596

6. श्री नरेश चालक कानि. 2116

7. श्री मुलाराम हैडकानि. 881 साईबर सैल नागौर।

8. श्री पुनाराम कानि. 307 साईबर सैल नागौर। थाना टीम –

01. श्री भवरलाल उनि पुलिस थाना पादूकला,

02. श्री सुखराम हैडकानि. 794 पुलिस थाना पादूकला,

03. श्री गोविन्दराम कानि. 1727 पुलिस थाना पादूकला,

04. श्री सुशील कानि. 1597 पुलिस थाना पादूकला, 05. श्री गिरधारीसिह कानि. 548 पुलिस थाना पादूकला,

06. श्री रामकुवार कानि. 1789 पुलिस थाना पादूकला,

07. श्री रामस्वरूप कानि. 1227 पुलिस थाना पादूकला,

09. श्रीमति पिंकी महीला कानि. 1787 पुलिस थाना पादूकला,

08. श्री मुकेश कानि. 74 पुलिस थाना पादूकला,

विशेष योगदान :- उपरोक्त कार्यवाही में डीएसटी टीम मेड़ता सिटी का विशेष योगदान रहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer