[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विधायक कोष से निर्मित हॉल का किया लोकार्पण

[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत मेवडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डेगाना विधायक अजय सिंह मेवड़ा में विधायक कोष से निर्मित हॉल का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में विधायक अजयसिंह किलक ने हॉल का लोकार्पण करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नही आएगी। भाजपा नेता सुरेश मेवड़ा एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य संध्या शर्मा ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान सुखाराम चंदेलिया, शांतिलाल सिखवाल, गेनाराम बडीयासर, चेनाराम बडीयासर, देवीलाल सिखवाल, प्रिंसिपल वेजयंती कंवर, सज्जनसिंह, अजीत सिंह, बीडीओ प्रवीण सिंह भाटी, तेजाराम चौकीदार, भैराराम मेघवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]