फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के सांभर रोड स्थित विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बाद आज समापन हुआ।जिसमें प्रथम दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं दुसरे दिन प्रतियोगिताओं का समापन और तृतीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गएजिसमें भाग लेने वाले और विजेता छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र अव्वल रहे। वहीं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्राओं ने बाजी मारी लंबी कूद में छात्रा प्रियंका चौधरी और छात्र यश यादव बैडमिंटन में छात्र आमीर और शुभम पीयूष और आशीष पंजा लड़ाने में छात्रा खुशबू छात्र वर्ग में शुभम वर्मा सीनियर वर्ग में छात्र कार्तिक प्रजापत चेस में मोहित और कुशाल कैरम में नासिर गोला फेंक में सानिया और छात्र वर्ग में यश यादव बैलून रेस में अभय पोस्टर मेकिंग में छात्रा सिमरन रोल प्ले में छात्र युवराज निबंध प्रतियोगिता में छात्रा लक्षिता चौधरी नृत्य प्रतियोगिता में छात्रा हर्षिता और गरिमा भाषण प्रतियोगिता में छात्र राजकुमार अव्वल रहे।
इस दौरान संस्था सचिव मान सिंह ने छात्रों को विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का मंत्र दिया प्रधानाचार्य श्रीमती सुजाता सिंह व्यवस्थापक अजय वीर सिंह ने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। इस दौरान शाला प्रभारी किशोर खारड़िया परमेश्वर गांधी दीपक बंजारा उमा शर्मा कैलाश चौधरी संजय शर्मा नेमीचंद चौधरी गोपाल लाल सुरेश बाना लोकेश प्रजापति सुखदेव चौधरी रणवीर सैनी मीनाक्षी शर्मा रितु शर्मा कामिनी कंवर शाहिना मधुलेखा गायत्री दुर्गा आदि उपस्थित रहे।