फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम खंडेल में
निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक15 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है । इस बैठक में कार्य क्षेत्र से 500 से अधिक ग्रामीण किसान, महिला, युवक युवतियां भाग लेंगे,बैठक में निम्न बिंदुओंपर क्रियान्वित की जाएगी1.चारमहिलाओं को प्रसव पूर्व तथा 4 महिलाओं को ही प्रसव बाद पोषाहार वितरण किया जाएगा, 2.एक नवजात बालिका को झूला, खिलौने व ड्रेस दी जाएगी,
3.17 जनवरी को बालिका संसद 2023 के सांसद और मंत्रिमंडल सदस्यों को जयपुर भ्रमण कराया जाना रहेगा,4. वर्तमान में जारी और अगले माह में के कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा,5.350 से अधिक पेयजल लाभार्थी परिवारों की समीक्षा की जाएगी,
6.22, 23 व 24 जनवरी 2024 को संभर साल्ट के महा प्रबंधक कर्नल रक्षपाल के नेतृत्व में आध्यात्मिक योग शिविर प्रतिदिन एक घंटे 12:00 से 1:00 बजे किए जाने पर विचार, 7. जलघर, शौचालय के लिए जरूरत मंद परिवारों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी ।
मासिक मीटिंग का समय मध्यान्ह 1:00 से 3:30 बजे तक रहता है।