मनिष वैष्णव / भेरुन्दा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। ग्राम भेरुन्दा के लोगों में भी इस समारोह को लेकर विशेष उमंग और ऊर्जा खासा उत्साह नजर आ रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का मंदिरों में लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसको लेकर शिव धर्मार्थ ट्रस्ट सहित अन्य संगठनों ने समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। 22 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
शिव धर्मार्थ ट्रस्ट संरक्षक बजरंगदास राठौड़ ने बताया कि 18 जनवरी से हार्डिंग व बैनर लगाने का अभियान, प्रत्येक ग्राम में लगातार प्रभात फेरी निकालना, प्रत्येक मंदिर के माईक से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सूचना का प्रसारण, प्रत्येक मंदिर में प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाना, प्रत्येक मंदिर में लाईट डेकोरेशन, बाजारों में साज सज्जा की योजना, प्रत्येक ग्राम या बस्ती में शोभायात्रा, कलश यात्रा की योजना, प्रत्येक गांव व मंदिर अयोध्या बनें, मंदिर में एकत्रित होना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कुलदीप सिंह जोधा ने बताया कि कार्यक्रम लाईव देखना, आरती करना, प्रसाद वितरण की व्यवस्था को लेकर भी जिम्मेदारी दी गई। 21 जनवरी को प्रत्येक मंदिर के साथ दुकानों, घरों सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी करने के साथ ही दीपमालाएं भी सजाई जाएगी। ताकि भैरुन्दा में भी अयोध्या जैसा माहौल नजर आए। बैठक मे कोषाध्यक्ष रामजीलाल अग्रवाल, सदस्य रामनिवास व्यास, सुखदेव जांगिड़, रामअवतार शास्त्री, अजीत सिंह, शैतान सिंह सहित धर्म प्रेमी मौजूद रहे।