निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठकआयोजित। दर्जन भर गांवों से 533 लोगों ने की शिरकत।


बालिका सांसद एवं स्टाफ 17को पिंकसिटी भ्रमण पर
फुलेरा (दामोदर कुमावत) हर माह की भांति इस माह भी15 जनवरी 2024 को मासिक बैठक निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण पर आयोजित हुई। बैठक में गांव खंडेल, कंवरासा, काजीपुरा, खतवाड़ी, सनोदिया, श्यामपुरा, भैसलाना, प्रतापपुरा, पृथ्वीपुरा, डोडवाडियों का बास,जयसिंहपुरा,नाला सिया आदि गांवों से कुल मिलाकर 533 ग्रामीण महिला,पुरुष, युवा व युवतियां सम्मिलित हुए ।

संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि आज की बैठक में पानी के टोकन वितरण किए गए । 5 जनवरी को आयोजित हुए बालिका मेला संपन्न होने की जानकारी दी, 7 जनवरी को जागरूकता शिविर की भी जानकारी दी गई तथा 17 जनवरी को बालिका सांसद 2023 के सांसदों एवं मंत्रिमंडल की 53 बालिकाओं एवं 20 स्टाफ द्वारा बालिकाओं को जयपुर भ्रमण कराया जाने का निश्चय हुआ, जिसके अंतर्गत बालिकाओं को जयपुर मेट्रो, विधानसभा, बिरला मंदिर,गणेश मंदिर, मुख्य बाजार, गोविंद देव जी मंदिर, जल महल, आमेर आदि स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा ।

यह भ्रमण सुबह 7:00 बजे शुरू होकर शाम को 6:00 बजे पूर्ण होगा । प्रतिभावान बालिकाओं को प्रशिक्षण दिए जाने का निश्चय हुआ, उसके अंतर्गत कुल 50 से अधिक किशोरी बालिकाओं का ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कंप्यूटर या अन्य ट्रेड में रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा । 35 शैक्षणिक टैबलेट प्रतिभावान बालिकाओं को भी वितरित कराये जायेंगे । 50 से अधिक वृद्धजन महिला पुरुषों को आवश्यक सहायता हेतु चयन किया जा रहा है, जिन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।

आज की बैठक में तीन गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व सुखे मेवे वितरित किये गए । तीन अन्य प्रसव बाद की माताओं को पोषाहार वितरित किया गया एवं एक नवजात बालिका को झूला, खिलौने, ड्रेस आदि दिए गए। 22, 23 एवं 24 जनवरी को निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में विशेष आध्यात्मिक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सांभर साल्ट प्रबंधक कर्नल रक्षपाल सिंह एवं उनकी टीम इस आध्यात्मिक योग शिविर का संचालन करेंगे। शिविर में कुल मिलाकर 30 से 40 ग्रामीण सम्मिलित होंगे। आज की बैठक हर्षोलास के साथ संपन्न हुई ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer