
[बाबूलाल सैनी] पादूकलां । निकटवर्ती ग्राम पंचायत मेवड़ा श्री अच्छीनाथजी महाराज की पावन भूमि मेवडा़ में वाल्मीकि समाज का आठवां सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें वाल्मीकि समाज की 21 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।

वाल्मीकि समाज सेवा समिति के तत्वावधान में ये एतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेशभर से वाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित हुए I समिति के अध्यक्ष श्री कल्याणराम मेवडा़ ने सभा को सभा को संबोधित करते हुए वाल्मीकि समाज से नशा से दूर रहने एवं शिक्षा पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम में श्री अच्छीनाथ जी महाराज मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज, कांग्रेस नेता चिमन वाल्मीकि, मेवडा़ के पूर्व सरपंच राजूराम चंदेलिया, पुनाराम थामेत,सेठ गोपाल तेजी भेरून्दा, बीरबल राम सेंसडा, सेनाराम मेवड़ा, चेतनराम रेण, कुलदीप सियोता कुचेरा, सुभाष चौहान मेवडा़, मोडाराम जी महाराज नवयुवक मंडल लुंगिया, अच्छीनाथजी महाराज नवयुवक मंडल मेवडा़, समिति के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी शामिल रहे।


Author: Aapno City News







