सोशल मीडिया व्हाट्सप्प स्टेटस की वजह से गंभीर हादसा टला


फुलेरा (दामोदर कुमावत)

कस्बे की नगरपालिका के पास आयोजित निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर में अंतिम दिन 22 घायल पक्षियों के साथ हि एक अध्यापिका भी घायल स्तिथि मे पहुंची, जिसको अध्यापिका सुमन जी शर्मा ने (WCO) वाइल्ड लाइफ करिएचर ऑर्गेनिजेशन संस्था की सदस्या आरती को बताया की वह किसी काम से बाजार आयी थी,

तब पतंग का मांझा उनकी गर्दन पर लग गया जिससे वो घायल हो गयी, सुमन शर्मा ने बताया की संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश पिंटी ने सक्रांति से पूर्व सोशल मीडिया व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाया था की पतंगबाजी के दौरान आम जन जब वाहन पर निकले तो हेलमेट पहने ओर गले मे मफलर् लगाए जिससे हादसा होने की संभावना कम हो, उसी स्टेटस की वजह से अध्यापिका ने मफलर लगाया था जिसकी वजह से कोई अनहोनी नही हुई, अध्यापिका सुमन ने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आमजन से अपील भी की आपकी जिंदगी बहुत कीमती हे,

आपका परिवार घर पर आपका इंतजार करता है इसलिय लापर वाही ना करें, ओर उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को इस नेक काम के लिए बहुत धन्यवाद दिया, की आपकी टीम बेजुबानो के लिए बहुत हि नेक काम कर् रही हे,

ओर उन्होंने सदस्यों का सहयोग भी किया, इस मोके पर संस्था सदस्य मोहित शर्मा, जातिन सैन,पूजाशर्मा, प्रियांशी शर्मा,तिनिशानागु, निशाशर्मा, टीम ए डब्लू एस के प्रतिनिधि मुकेश चौहान,राजकुमार चौहान, रोशन कुमावत, जितेश कुमावत, रजत, पंकज, विवेक,ने पक्षी रक्षा अभियान मे अहम भूमिका निभाई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer