रूण कब्रिस्तान चारदीवारी की मांग ग्राम पंचायत से की


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-गांव रूण के मुस्लिम समाज के युवाओं ने कब्रिस्तान के चार दीवारी की मांग ग्राम पंचायत से की है। युवाओं ने ग्राम पंचायत सरपंच इंदिरा देवी गोलिया के नाम मांग पत्र ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया को सोंपा। इन्होंने मांग में लिखकर अवगत कराया कि बड़ी कब्रिस्तान में पुरानी चारदीवारी छोटी होने की वजह से तथा पास में ही शराब का ठेका होने की वजह से आवारा किस्म के शराबी दीवार के ऊपर से कचरा,बोतलें फेंककर गंदगी फैला रहे हैं ,

इसलिए वर्तमान 4 फीट दीवार को 8 फीट ऊंचा किया जाए, इसी प्रकार यहां पर 1000 वर्ग फुट में जनाजे की नमाज की जगह टीन शेड बनाने की मांग की गई। इसी प्रकार लिखित मांग पत्र में बताया कि स्टेट हाईवे 87 के समीप ही बच्चों की छोटी कब्रिस्तान है मगर ठेकेदार ने लगभग 10 महीने पहले सड़क निर्माण के दौरान कच्ची दीवार को हटाया था, मगर अब तक उसको सही नहीं किया गया है,

ऐसे में आवारा जानवर गंदगी फैला रहे हैं, इसलिए इस कब्रिस्तान के चारों ओर चारदीवारी और एक मुख्य द्वार की सख्त जरूरत है। इस संबंध में ग्राम सेवक राजेंद्र मिर्धा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चार दीवारी के प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे। इस मौके पर मुस्लिम समाज के काफी युवा उपस्थित थे और उन्होंने ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया के बीमार होने पर कुशलक्षेम पूछी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer