मकराना (मोहम्मद शहजाद)। गुरुवार को शहर के झड़ बेरा स्थित सुन्नी रज़्ज़ाकिया मस्जिद में उर्से गरीब नवाज मनाया गया। जिस में खत्मे क़ुरआन की महफ़िल रखी गई। इस दौरान मकराना के गुलाबपुरा निवासी आलिया पुत्री इरफान रान्दड़ ने पूरा क़ुरआन मुकम्मल होने पर उनका माला पहना कर और तोहफे देकर नवाजा गया।
इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने नात, तकरीर और गरीब नवाज की शान में मनकबत पेश की। सुन्नी रज़्ज़ाकिया मस्जिद के इमाम मौलाना शाहरुख रज़वी ने तालीम पर बोलते हुए कहा की जो कौम इल्म हासिल करती है वही कामयाब होती है। उन्होंने गरीब नवाज के पैगाम को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने बताया की गरीब नवाज ने इल्म के कहा था दीन का इल्म दुनिया और आखिरत दोनो को संवार देता है। मौलाना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की यह मकतब पैगाम इस्लाम तंज़ीम की ओर से संचालित है जिसमें अलग अलग मस्जिद में 22 उस्ताद पढ़ा रहे है।