
संखवास. कस्बे के ग्वालू रोड़ पर युवाओं की सजगता से एक कुते के बच्चे की जान बच गई। गुरुवार सुबह जल्दी में अज्ञात वाहन चालक ने कुत्ते के पैर पर पहिया चढ़ा दिया था।

जिससे उसका एक पैर टूट गया। मोहल्ले के महेंद्र निम्बड़, राजाराम, बाबूलाल, संपत धौलिया ने कुत्ते के बच्चे को इंजेक्शन लगवा कर उसके पैर की मरहम पट्टी की।


Author: Aapno City News







