संखवास.अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव में 1008 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक चल रहा है। जिसमे सवा करोड़ आहुति लगेगी, सरदार शहर के बालकृष्ण कौशिक के आचार्यत्व में यह यज्ञ संपन्न हो रहा है।
जिसमे भारत के प्रत्येक प्रांतों से 1100 पंडित आए। जिसमे नागौर से ज्योतिषाचार्य कैलाश शास्त्री ग्वालू का चयन हुआ है। जो यज्ञ में प्रखंड प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
मनीष खंडेलवाल ने बताया कि शास्त्री के रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर महायज्ञ मे चयन होने पर उनके पैतृक गांव ग्वालु, संखवास सहित आसपास के अनेको गांवो के धर्म प्रेमियो ने प्रसन्नता जताई है।