संखवास. निकटवर्ती गांव सैनणी के राजकीय विद्यालय में गुरुवार को जरूरतमंद 175 विद्यार्थियों को मकर संक्रांति के उपलक्ष में नि:शुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य दिलीप कुमार सेन ने बताया कि लक्की फैंसी स्टोर मेड़ता रोड़ के प्रोपराइटर भामाशाह श्री सोहनलाल, श्री लक्ष्मी नारायण प्रजापत व स्थानीय विद्यालय के शिक्षक श्री विक्रम सिंह ने विद्यालय के 175 जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर पाकर बच्चे खिलखिला उठे।
इस अवसर पर भामाशाहों का विद्यालय परिवार की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
भामाशाह लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक शिवकरण गुर्जर मेरी दुकान पर आए और बच्चों को स्वेटर देने का आग्रह किया। इनकी बातों से प्रोत्साहित होकर मेंने बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर देने का निर्णय किया।
इस अवसर पर ग्रामीण सुखाराम प्रजापत, शिक्षक रशीद मोहम्मद, महेंद्र राम ग्वाला, रामेश्वर लाल मुंडेल, शिवकरण गुर्जर, विरेन्द्र सिंह, विजयपाल, श्रीराम चौधरी, हुक्माराम, रतनलाल,जग्गाराम, सहीराम, राजेन्द्र कंकड़ावा, श्यामलाल, बाबुलाल, शिक्षिका श्रीमती रामकंवरी , ज्योति गौरा , विद्यार्थी अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।