फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की न्यूकॉलोनी स्थित गणेश मंदिर में गुरुवार सांय 4:30 बजे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जानकारी देते हुए उपखंड समिति के पवन कुमार कुमावत और बजरंग लाल जोशी ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित प्रभु श्री रामजी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होंगी
इसी को लेकर फुलेरा नगर में 20 से 22 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्य क्रम आयोजित होंगे। जिसके अंतर्गत स्कूल खेल मैदान में 20 जनवरी शनिवार को प्रात 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक देव आह्वान, मंत्र दीक्षा और 24 कुंडीय महायज्ञ, रविवार 21 जनवरी को प्रात 10 से रात्रि 9 बजे तक मंत्र दीक्षा एवम 24 कुंडीय महायज्ञ, श्री राम भजन, जीवंत झांकियां एवम दीप महा आरती, फुलेरा यार्ड गौरीशंकर महादेव पौष बड़ा, प्रसादी वितरण एवम आतिशबाजी की जाएगी।
साथ ही सोमवार 22 जनवरी को संध्याकाल में दीप दान एवम दीपोत्सव रामदेव मंदिर से श्याम भवन गणगौरी बाजार तक रहेगा। कार्यक्रम केभव्य आयोजन को लेकर समिति के कई कार्यकर्ता और फुलेरा उपखंड के कई प्रबुद्धजन नागरिक , सामाजिक और धार्मिक संगठन तैयारियो में लगे हुए है। बैठक में कई धर्मप्रेमी मौजूद रहें।