फुलेरा(दामोदर कुमावत) जोधपुर मण्डल पर फुलेरा -डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-कुचामन सिटीस्टेशनों के मध्य दोहरी करण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण रेल याता यात 4फरवरी से 20 फरवरी तक प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर से भोपाल तक चलरही गाडी संख्या 14814/15सवारी गाडी आंशिक रद्द रहेगी ।यह गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 04 फरवरी 24 से20 फरवरी 24 तक भोपाल से प्रस्थान करेगी जो कोटा तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा कोटा-जोधपुर के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।
पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त रेलसेवा भोपाल से दिनांक 05.02.24 से 21.02.24 तक आंशिक रद्द की गई थी, परन्तु अब यह रेलसेवा उपरोक्त अवधि में आंशिक रद्द रहेगी।