[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

लायंस क्लब की बैठक में विभिन्न कार्यों की चर्चा की


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। लायंस क्लब मकराना की एक मीटिंग शुक्रवार को बोरावड़ स्थित रवि मार्बल पर आयोजित हुई। जिसमें 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई तथा 28 जनवरी 2024 को रीजन कॉन्फ्रेंस जो की रांदड भवन मकराना में होना प्रस्तावित है

इसके बारे में भी रीजन चेयरपर्सन राम अवतार मानधनिया से विचार विमर्श किया गया। आगामी 14 फरवरी 2024 को लायंस क्लब मकराना के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुरावतिया के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान रीजन चेयरपर्सन रामावतार मानधनिया, अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुरावतिया, मिथिलेश मारू, महावीर पारीक, राधा कृष्ण टांक, रणजीत सिंह राजपुरोहित सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]