मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के निकटवर्ती गुणावती क्षेत्र स्थित प्राचीन भैरवनाथ नव निर्मित मन्दिर में आगामी सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में नवीन प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। क्षेत्रवासी कैप्टन रामचंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्गों के समय से ही गुणावती के बाहरी हिस्से में ग्राम देवता व भगवान शिव के पांचवें अवतार भैरुं जी का चबूतरा था जिसे अब जन सहयोग से मन्दिर का स्वरूप दिया जा रहा है।
नव निर्मित मन्दिर में भैरव नाथ की नवीन प्रतिमा की सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। सोमवार सुबह नवीन प्रतिमा को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा उपरांत प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने बताया कि इस मुहुर्त में अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवसर पर गुणावती के चारभुजा मंदिर में भगवान को पौष बड़ा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के सभी मंदिरों को विभिन्न फूलों और विद्युत लाइटों से सजाया जा रहा हैं।