रेल्वे अधिकारियों ने मकराना स्टेशन पर की तलाशी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आर पी एफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से मकराना जंक्शन रेल्वे स्टेशन व सवारी गाड़ियों में तलाशी ली है। रेल्वे सुरक्षा बल आयुक्त अनुराग मीणा व पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना जीआरपी जोधपुर, पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत जोधपुर एवम् एसएचओ जीआरपी थाना मेड़ता रोड के निर्देशानुसार दिनांक 22 जनवरी 2024 प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मध्यनजर रखते हुए

आरपीएफ चौकी इंचार्ज सागर मल जाट, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद व जी आर पी चोकी इंचार्ज नरपत सिंह राठौड़ मय आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के समन्वय से शनिवार को मकराना रेलवे स्टेशन पर आने व जाने वाली ट्रेनों, प्लेटफार्म, मुसाफिर खाना, रेलवे परिसर, नो पार्किंग इत्यादि स्थानों पर संघन गस्त चेकिंग की गई।

ऑन ड्यूटी जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ द्वारा सघन गश्त चेकिंग की गई। जी आर पी काँसटेबल शलेंदर सिंह, मुकेश कुमार हुडिया, पुनम विश्नोई, महिला कांस्टेबल बैबी डारा, आर पी एफ हैड काँसटेबल जय राम पलसानीया, मुकेश दादरवाल सहित अन्य मोजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer