मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के कर्बला चौक के पास स्थित ओम मुक्तिधाम में बीती रात असामाजिक तत्वों ने अंतिम संस्कार हेतु मुक्तिधाम में रखी लकड़ियों को मध्य रात्रि में जलाकर नष्ट कर दिया।
समिति के अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर व सचिव फूलचंद परेवा शनिवार सुबह कबूतरों को दाना डालने पहुंचे तो पाया की अंतिम संस्कार के लिए रखी लगभग 3 ट्रोली सुखी लकड़ीया अज्ञात लोगों ने यहां पर जला दी है। समिति के सचिव फूलचंद परेवा ने दुख जाहिर करते हुए बताया की परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और आज ही पीछे की ओर सीसीटीवी कैमरे लगने बाकी है
जिनका फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने ये कदम उठाया है। परेवा ने बताया की जल्द ही कैमरे लगाए जायेंगे और इस तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उपाध्यक्ष सत्यनाराण टेपण, भागु राम बागड़ी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।