रूण फखरुद्दीन खोखर
जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य पूरा करने पर किया सम्मानित
रूण-केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को रूण गांव में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान सचिव राजेंद्र मिर्धा ने बताया कि इस दौरान गांव में पहुंचे रथ यात्रा का स्वागत किया गया।
योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और शिविर का निरीक्षण उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया और कर्मचारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर मुंडवा पंचायत प्रसार अधिकारी हनुमान राम चांगल ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।इस दौरान ग्राम ग्राम पंचायत सरपंच इंदिरा देवी गोलिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग शिविर और नवजात का जन्मोत्सव में गोद भराई की रस्म के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थिति रहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत कार्यक्रम प्रभारी रामेश्वर गोलिया,उपसरपंच क़ादीर शाह, हनुमान चांगल पंचायत प्रसार अधिकारी मुंडवा, पाँचाराम आर आई व पानी, बिजली, बैंक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी विद्यालय छात्राओं द्वारा आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत रूण को मुंडवा पंचायत समिति की प्रथम हर घर नल हर घर जल योजना का अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया । साथ ही वंचित पात्र परिवारों के आवेदन स्वीकार किए गये।