वल्लभ कुल तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से रामनवमी के अवसर पर 100001(एक लाख एक) प्रभु श्रीजी का मठड़ी, प्रसाद अयोध्या में राम भक्तों को होगा वितरन।



तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा व वल्लभ कुल दीपक चिरंजीव युवराज विशाल बावा के दिशा निर्देश में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर होगा तीन दिवसीय भव्य महोत्सव

5001 दियों की रोशनी से होगी जगमग वैष्णव जन एवं दर्शनार्थी मोती महल चौक में करगे दीप प्रज्वलित

श्रीजी मंदिर तीन दिनों तक जग मगाएगा रोशनी से
श्रीनाथ बेंड बिखेरेँगे स्वर लहरिया

मोती महल चोक मे सजाए जाएगी रंगोली व दर्शनार्थियों को किया जाएगा प्रसाद का वितरण


नाथद्वारा (के के सनाढय ) उत्शव मनोरथ आयोजन की पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में तिलकायत महाराज श्री गो.ति.108 श्री श्री राकेश जी (इंद्रदमन जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल श्री विशाल बावा साहेब की प्रेरणा से दि. 22/01/2024, सोमवार को होने वाले अयोध्या में श्रीराम मंदिर के रामजी की मूर्ति स्थापना के पावन अवसर पर तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से श्रीनाथजी का 100001(एक लाख एक) मठड़ी का प्रसाद अयोध्या में राम भक्तों को वितरित किया

जाएगा तथा ठाकुरजी के यहा भी तीन दिवसीय महोत्सव दिनाक 21 से 23 तक तीन दिवसीय महोत्सव में विशेष रूप से संपूर्ण श्रीजी प्रभु की हवेली को भव्य रूप से साज सज्जा के साथ रंग बिरंगी रोशनी से संपूर्ण हवेली परिसर को सजाया जाएगा साथ ही विशेष रूप से 22/01 सोमवार को श्रीनाथ बेंड श्रीजी प्रभु के दर्शनों के समय मधुर संगीत की स्वर लहरिया बिखरेंगे व श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की प्रसन्नता में सभी वैष्णव जनों को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा तथा सांयकाल मोती महल चौक में 5001 दियों से भव्य रोशनी की जाएगी! इस अवसर पर सभी वैष्णव जन एवं दर्शनार्थी भी दीप प्रज्वलित कर सकेंगे ! इस अवसर पर तिलकायत श्री गो.ति.108 श्री राकेश जी श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री एवं गो.चि.105 श्री विशाल बावा साहब समस्त पुष्टि दृष्टि को बधाई संदेश प्रेषित करेंगे !

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer