मन्दिर मंडल प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम, खेवा में करवाए दर्शन।
नाथद्वारा (के के सनाढय) उत्सव मनोरथ आयोजन की नगरी वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में हर शनिवार, रविवार को देश भर से हजारों वैष्णव जन सहित श्रद्धालु पर्यटकों का आवागमन होता आया है जिसके लिए वल्लभ कुल दीपक आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहेब के दिशा निर्देश मे आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन, श्रद्धालुओ को नाथद्वारा आने पर किसी भी प्रकार की आवास, पार्किग, दर्शन लाभ की असुविधा न हो उसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
जिसके चलते दर्शनार्थियो वैष्णव जन को लक्ष्मी निवास गेट से होते हुए मीरा बाई मंदिर के बहार से लेकर नगार खाना गेट, गोर्वधन पूजा चोक, धोली पटिया, कमल चोक, अनार चोक होते हुए डोल तिवारी से निकाल ते हुए लालन प्रभू में दर्शन कर गेट नम्बर एक मोती महल परिसर से बाहर निकाल रहे हैं साथ ही मनोर्थियो, सेवा वालो को प्रीतम पोली गेट से प्रवेश करवाया जा कर राहत दिलाई जा रही है, इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नज़र रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए साथ ही नगर में आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन को पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पार्किंग स्थल, रसाला चोक, गोविन्द चोक मोबे गड़, 120फीट रोड़ के साथ में पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके चलते आम आदमी को सहज दर्शन उपलब्ध हों रहे हैं। बाजारों में आम दुकानदारों द्वारा आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन से । खाने पीने के सामान के मुंह मांगा दाम वसूला जा रहा है जबकि लोगो ने बड़े आक्रोश के साथ बताया कि मानक चौक दिल्ली बाजार अहिल्या कुण्ड व्यास का कुण्ड, फौज मोहल्ला स्थित दुकानदारो द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग लिया जाता है और मन माना दाम वसूला जा रहा है लेकिन संबंधित विभाग को स्थानीय जागरुक लोगो गणमान्य नागरिक सहित राजनीतिक दलों के स्थनीय प्धाधिकारियो द्वारा अवगत कराने के उपरान्त भी नतीजा ढाक के तीन पात रहा ऑटो रिक्शा चालको द्वारा निर्धारित न्यूनतम किराया को दर किनार करते हुए वैष्णव जन धर्सनार्थीयो, सहित लोगो से मन माना वसूला जा रहा है। संबंधित विभाग व प्रशासन जानते हुवे भी अनजान बने हुए हैं।