करोड़ खर्च फिर भी पानी कम, कस्बे के लोग पानी के लिए तरसे ग्रामीणों का आरोप पानी चोरी की वजह से जीएलआर में कम पहुँच रहा है पानी


कोजाराम निम्बड़/संखवास. मुंडवा से संखवास आने वाली नहरी पानी की पाइपललाइन से पानी चोरी हो रहा है जिसके कारण संखवास कस्बे में आपूर्ति ठप है। इस वजह से यहां की आठ हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए तरस गई है और उन्हें प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह बात ग्रामीणों ने संखवास में बने पानी के जीएलआर पर पहुँच अधिकारियों को दी।


करोड़ों रूपये खर्च, मगर पानी चोरी से ग्रामीण प्यासे
संखवास कस्बे सहित आस पास के गांवो के घरों में नहर का मीठा पानी की सप्लाई के लिए संखवास में बड़ा जीएलआर बनाया गया हैं। जिसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। बावजूद इसके गली-मोहल्लों से पानी की किल्लत होने की खबरें आ रही हैं। ग्रामीणों की माने तो पाइपलाइन से पानी चोरी कर रहे हैं और सभी जानकारी होने के बाद भी इसे ठीक करने का अब तक कोई सिस्टम नहीं है। जिसकी मार ग्रामीणों को सहनी पड़ रही है। अखिल भारतीय वीर तेजा संस्थान के महासचिव भंवरलाल निम्बड़,समाजसेवी भीकाराम मेघवाल, ग्रामीण ओमप्रकाश गौड़ ने जल संस्थान से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
इनका कहना है
जब ग्रामीण पानी की समस्या की शिकायत लेकर मेरे पास आए तो हमने जीएलआर पहुँच जीएलआर आने वाले पानी की मात्रा वाली बुक चेक की। तो पता चला की पूरा पानी जीएलआर पर पहुँच ही नहीं रहा है। इसकी वजह है की मुंडवा से संखवास आने वाली पाइपलाइन में से बीच वाले गाँव पानी की चोरी कर रहे है। जिसको लेकर मेने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। अगर जल्द ही पानी की चोरी पकड़ कर पेयजल की समस्या दूर नहीं की तो बड़ा आन्दोलन करेंगे। अखिल भारतीय वीर तेजा संस्थान के महासचिव भंवरलाल निम्बड़,
हमने पेयजल लाइन का निरीक्षण किया है कंही कोई चोरी नहीं है। अगर जीएलआर पर पानी कम आ रहा है तो इसकी वजह कोई दूसरी हो सकती है पहले हमको मुंडवा, कुचेरा जेसे शहर देखना पड़ता है। उसके बाद गाँव कस्बो में पानी की सप्लाई देते है । फिर भी अगर कंही पानी चोरी या अवैध कनेक्शन है तो सुचना दे हम कार्यवाहीं करेंगे । एईन निशा बुगालिया लिफ्ट केनाल परियोजना मुंडवा

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer