कोजाराम निम्बड़/संखवास. कस्बे मे पिछले कई दिनो से सुबह 5 बजे रामभजन के साथ ग्रामीण प्रभात फेरी निकाल रहे है। जिसमे सैंकङो की संख्या मे रामभक्त रामधुन का गायन करते हुए हर गली मोहल्ले से निकलते है।
शनिवार सुबह प्रभात फेरी के दौरान एक मौहल्ले मे ग्रामीणो ने रामभक्तो की आस्था को प्रणाम करते हुए उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी सीताराम ईनाणिया, भगवानसिंह, महावीर जांगिङ, औमप्रकाश बांता, किशोर सैन, मनीष खंडेलवाल, मनीषा जांगिङ, करिश्मा सोनी, दिव्या निंबङ सहित अनेक मौजूद रहे।