लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम सेंसडा मे श्री चारभुजानाथ मंदिर निर्माण समिति के तत्ववधान मे श्री चारभुजानाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया।श्री चारभुजानाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत कलश यात्रा निकाली गईं।
जिसमें बैंड बाजो की धुन के साथ घोड़ी पर बैठकर वे महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कलश यात्रा बस स्टेण्ड से प्रारम्भ होकर ग्राम के विभिन्न मोहल्ले से होकर श्री चारभुजानाथ मन्दिर पहुंची साथ में ही यजमानो द्वारा आहुतियां देंगे।
जिसमे मुख्य पंडित दिलीप कुमार औझा के द्वारा वैदिक मंत्र वैदिक मंत्र उच्चारण कर प्रतिष्ठा संपन्न करवाई जाएगी यह जानकारी राकेश सैन एवं दिनेश फड़ौलिया दी पांच दिवसिय पूजा अर्चना कर ग्रामीणों ने सुख शांति कि प्रार्थना कि कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान पांचा राम राव, सुखाराम फडोलिया,घेवरराम फड़ोंलिया, करणसिंह, राकेश सैन सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।