रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान क्षेत्र में सौहार्द्र बनाए रखने की अपील
कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
कोजाराम निम्बड़/संखवास. 22 जनवरी को अयोध्या मेंआयोजित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कस्बे में सौहार्द्र बनाए रखने के मकसद से भावंडा पुलिस ने बस स्टेंड पर शांति समिति की बैठक हुई। रविवार शाम को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए भावंडा थानधिकारी राधाकिशन मीणा ने कहा कि शांति के साथ प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हर कार्यक्रम पूरा किया जाना है। बैठक में थानाधिकारी मीणा ने कस्बे में होने वाले कार्यक्रम की ग्रामीणों से जानकारी मांगी।
इस पर ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में कलश यात्रा, सुंदर काण्ड का पाठ व दीपोत्सव का प्रमुख कार्यक्रम है। इस पर पुलिस ने कहा कि आपसी भाईचारा रखते हुए शांति से कार्यक्रम का आयोजन करे। साथ ही कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगी। बैठक में समाजसेवी भीकाराम मेघवाल, ओमप्रकाश गौड़, श्रीनारायण अट्टल, रामरतन चौकीदार, हबीब गौरी, प्रेम निम्बड़, भावंडा थाना से संखवास बिट अधिकारी चंदाराम, डालुराम सहित गाँव के मौजिज ग्रामीण मौजूद रहे।
*सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में दी जानकारी*
इस से पहले बैठक में थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने सड़क सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं को लेकर बातचीत की। थानाधिकारी मीणा ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। उन्हाने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की। जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। बैठक में शामिल लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। और उन समस्याओं से कैसे निपटा जाए उस पर लोगों की सलाह दी।