
कचरोदा अखाड़ा से लगा सत्यराम,दादूराम श्री राम का नारा ।
फुलेरा ( दामोदर कुमावत ) निकटवर्ती ग्राम कचरोदा स्थित श्री ठण्डी राम बाबा की तपोस्थली पर आज 22जनवरी को आयोजित होने वाले श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन को लेकर श्रृद्दालुओ ने भव्य 151 कलश यात्रा निकाली ।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान अंकित जागींड व शंकर लाल जागींड ने बताया कि उनके स्वर्गीय माता पिता हनुमान प्रसाद व श्रीमती पारा देवी की प्रेरणा से ब्रह्मलीन बाबा की तपोस्थली पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर श्रीराम दरबार की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा करवारहे है ।

इस क्रम मे रविवार को बाबा खाटू श्याम मंदिर से 151कलश यात्रा निकाली ग्राम काचरोदा मे भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुची ।कलशयात्रा। मे भगवान राम की मूर्तीयो को भी नगर भ्रमण करवाया गया । ।


Author: Aapno City News







