
कोजाराम निम्बड़/ संखवास. श्री तुलसीदास जी महाराज की बरसी पर अमंडा में आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ रामस्नेही संप्रदाय प्रधान पीठ के उत्तराधिकारी बस्तीराम शास्त्री महाराज के मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया।

समापन के अवसर पर बस्तीराम शास्त्री महाराज ने बताया कि आज के कलयुग में केवल राम नाम की भक्ति से ही हमारे जीवन का उद्धार हो सकता है।

यदि हम जीवन में राम नाम का स्मरण करते हुए सदैव सेवा और सरौकार को निस्वार्थ भाव से प्राथमिकता देते हुए विभिन्न प्रकार की कुछ कुसंगतियो एवं नशावृति से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक एवं सफल बना सकते हैं।.

इस अवसर पर श्रीराम महाराज डेह, किशनदास महाराज अमंडा,
फतेहराम महाराज थिरोद, अनमोलराम रामस्नेही, रामेश्वर दास सहित अनेक साधु संत एवं आसपास के गांवो के श्रद्धालु मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







