
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर से बाबरी मस्जिद के ढांचे को नस्ते नाबूत करने में फुलेरा के जांबाजों ने सन 1990 में अपने सोर्य का परिचय देते हुए कार सेवा की,

इसके लिए फुलेरा के गणमान्य लोगों ने इस माटी के सपूतों को प्रोत्साहित करते हुए श्री राम जन्म मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस 21 जनवरी को फुलेरा के खेल मैदान पर आयोजित

भव्य कार्यक्रम के दौरान फुलेरा अयोध्या के लिए 1990 में कार सेवा को कूच करने वाले साहसी, शौर्य, विवेकशील जांबाजों का पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने पंडित यादराम जोशी एवं शैलेंद्र वाष्र्णेय सहित 35 कार सेवकों को सम्मानित करते हुए

अभिनंदन किया।इस मौके पर फुलेरा कस्बा व आस पास के क्षेत्र की महान हस्तियां, गणमान्य लोग, संत, महात्मा, उच्च अधिकारीगण, महिलाएं पुरुष एवं युवा मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







