
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सेठ हरीकिशन सोमानी आदर्श विद्या मंदिर सांभर लेक पर अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विद्या मंदिर में भी राम दरबार की भव्य झांकी व सांस्कृतिक कार्य क्रमों के साथ विभिन्न आयो जन कियागया।

इस उपलक्ष में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पोखरदास, मुख्य अतिथि दामोदर व भंवर लाल कुमावत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश दायमा, व्यव स्थापक शरद भटनागर, उपाध्यक्ष भंवर लाल कोठारवाल समिति के सदस्य, निरंजन लाल सूत्रकर,अभिभावक गोपाल सिंहव विद्यालय प्रधानाचार्य भगवान सहाय कुमावत के द्वारा श्री राम दरबार की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,

कार्यक्रम के अंतर्गत14वर्षीय वनवासी श्रीराम की अत्यंत मनोहर झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भैया बहनों के द्वारा अत्यंत मनोहर प्रस्तुतियां दी गई पोखरमल के द्वारा वनवासी राम की कथा सुनाई गई सद् संस्कार समिति के द्वारा 21 भैया बहिनों को स्वेटर वितरित किए गए

पोखरमल के द्वारा कार्यक्रम के भैया बहनों को पुरस्कार के रूप में मोहर दी गई। विद्यालय प्रबंध समिति के माननीय अतिथी व प्रधानाचार्य के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।


Author: Aapno City News







