[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

देवालयों में मची श्री राम की धूम… कहीं रामायण पाठ, सुंदरकांड पठन तो कहीं रामरट से रेल नगरी हुई राम मय सराबोर।


मंदिरों में सजी झांकियां जीवंत झांकियां ने मनमोहा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत विश्व भर में चल रहे धार्मिक उन्माद को लेकर फुलेरा रेल नगरी में भी राम भक्त श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र को राम मय सरा बोर कर दिया।

श्री राम नगर स्थित कुमावत समाज बालाजी बगीची पर आज सुंदरकांड का पठन रखा, सुंदरकांड पठान विभिन्न मनमोहक सरल एवं संगीत मय धुनो पर श्री रेलवे राम लीला कमेटी सचिव दिनेश सुरोलिया, महेश कुमार शर्मा एन्ड पार्टी की ओर से किया गया, इस मौके पर अध्यक्ष किशनलाल भोड़ीवाल, समाज तथा आसपास के लोग उपस्थित थे,

इसी कड़ी में संस्कार सेवा योजना ट्रस्ट के विनोद प्रजापत ने बताया कि स्कूल मैदान पर गायत्री परिवार के सानिध्य में 24 कुंडिय श्री सीताराम हनुमान महायज्ञ का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जबकि 22 जनवरी को सुबह से ही सभी मंदिरों में श्रीराम नाम जप के साथ पूजा अर्चना श्रृंगार के साथ रामायण पाठ सुंदरकांड, रामध्वन का श्रद्धालु भक्तों द्वारा आयोजन कर, महिलाओं द्वारा राम लाल के आगमन पर लाल दुलार गीतों व भजनों का संगीत मय विभिन्न धुनों पर मनमोहक भजन सुनाएं गए,

श्री राम नगर स्थित उमामहेश्वर महादेव मंदिर पर श्री राम जन्म उत्सव बड़े धूमधाम व जोरदार आतिशबाजी तथा रामायण पाठ आदि कर के किया गया, इस अवसर पर श्री रामनगर की जनता मंदिर पर राम मय हो गई।इस मौके पर वैद प्रभु दयालदाधीच, वैद गणेश चंद्रशर्मा, कृष्णचंद्र दाधीच, महेश चंद दाधीच, डॉक्टर अविनाश दाधीच, विजय गोपालशर्मा, हेमंतकुमावत हरदयाल कुमावत,पं. नर नारायण शर्मा पं आशुतोष शर्मा,

रमेशचंद सारडीवाल, वेद प्रकाश पारीक, प्रभु दयाल सैनी, सुरेश सैनी, नैनू दाधीच सहित कई गणमान्य नागरिक माताएं बहने उपस्थित थीं, इस अवसर पर श्री बालाजी टूर एंड ट्रेवल्स यात्रा कंपनी कं. के संचालक वेद प्रकाश पारीक ने सभी धार्मिक स्थलों, मंदिरों व देवालयों में श्री राम नाम के दुपट्टे भेंट किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]