[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

चलती ट्रेन में मोबाइल चुराने वाले को जीआरपी पुलिस ने मोबाइल सहित गिरफ्तार किया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को जीआरपी टीम ने मोबाइल सहित चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फुलेरा थानाधिकारी गुलजारीलाल ने बताया कि अति.महानिदेशक रेलवे अनिल पालीवाल, महा निरीक्षक बी एल मीणा, जीआरपी एसपी अजमेर श्रीमती पूजा अवाना, योगिता मीणा अति, पू.अ. के आदेश अनुसार और हर्षित शर्मा सीओ जीआरपी के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे

सो दिवसीय कार्य योजना को मद्द नजर रखते हुए थाने पर दर्ज प्रकरण पर प्राप्त कॉल ट्रेसिंग पर थाना अधिकारी गुलजारीलाल द्वारा थाने स्तर पर गठित टीम हेड कांस्टेबल हनुमान कांस्टेबल कमल किशोर बनवारी लाल द्वारा आरोपी नरेश पुत्र करूआ जाति सांसी 34 वर्ष निवासी गांव साथा किरावली थाना अछनेरा जिला आगरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल रियल मी कंपनी का बरामद किया गया आरोपी को रेलवे न्यायालय जयपुर में पेश किया गया जहां से पीसी डिमांड पर भेज दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]