नाथद्वारा फूलमाली (सैनी) समाज की हवेली में सामुहिक भव्य दीपोत्सव मनाया गया


नाथद्वारा- पी.आर.ओ. जगदीश माली एवं संजय गोयल द्वारा बताया गया कि फूलमाली समाज की हवेली पर समाज द्वारा सामुहिक दीपोत्सव श्रीराम स्तुती श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ समाज के सभी सदस्य गण महिला बच्चों सहित प्रभु श्री राम के अध्योध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया एवं हवेली में विराजित विश्वेश्वर महादेव गणपति की महा आरती कर प्रसाद वितरण कराया गया

।समाज के सभी गणमान्य सदस्य अध्यक्ष गोवर्धनलाल सैनी महामंत्री मदनलाल वनेटिया, घनश्याम देवड़ा, कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण एवं समाज के संचालित जागृति महिला मंडल, रॉयल ग्रुप, श्रीजी मित्र मण्डल, रूद्राक्ष मित्र मण्डल, उबा गणेशजी अल्पबचत समिति, लालबाग युवा मण्डल,

विवाह समिति एवं युवा मण्डल के सभी सदस्य एवं समितियों के अध्यक्ष महोदय जागृति महिला मण्डल की रेखा माली, कामिनी माली सीमा गोयल और सभी बहनों ने प्रेम भरे भाव से आयोजन किया। फूलमाली (सैनी) समाज के अध्यक्ष गोवर्धन सैनी एवं महामंत्री मदनलाल वनेटिया की ओर से आभार प्रकट किया गया ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer