ठाकुर जी के दर्शन एवं दर्शन व्यवस्था से हुए अभिभूत
मन्दिर परंपरा अनुसार महाप्रभुजी की बैठक में हुआ समाधान
परम पूज्य गो.ति.श्री 108 श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री एवं गो.चि.105 श्री विशाल बावा का जताया आभार
नाथद्वारा (के के सनाढय ) वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में आज महाराष्ट्र राज्य के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई के सांताक्रुज ईस्ट के विधायक कृपाशंकर सिंह ने श्रीजी प्रभु के ग्वाल की झांकी के दर्शन किए!
दर्शन पश्चात कृपाशंकर सिंह का मन्दिर परंपरा अनुसार श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने फेंटा बांधकर रजाई एवं ऊपरना ओढ़ा कर तथा प्रसाद प्रदान कर उनका समाधान किया कृपा शंकर सिंह द्वारा मनोरथ भी कराया गया एवं श्री सुदर्शन जी की छत पर उन्होंने ध्वजाजी भी चढ़वाई तथा इत्र की सेवा की! इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह द्वारा श्रीनाथजी के दर्शन की अनुभूति के लिए कहा कि मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता बस इतना ही कहूंगा कि प्रभु साक्षात यहां विराज रहे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रभु के दर्शन करने यहां आ पाया हू मैं भी यहां श्रीजी प्रभु का एक भक्त की हैसियत से आया, हूं और मेरे अपने प्रयास भी रहेंगे कि मैं अपने प्रयासों से राजनीतिक स्तर पर भी किसी तरह से श्रीजी प्रभु की हवेली के विकास और नाथद्वारा नगर के विकास के लिए कुछ प्रयास कर सकूं!
श्रीजी प्रभु के मंदिर की दर्शन व्यवस्था एवं यहां हुए विकास कार्यों के बारे में उन्होंने तिलकायत श्री एवं आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज श्री विशाल बावा साहब का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा कि मैं उन्हें बारम्बार नमन करता हूं और आशा करता हूं कि यहां पर भी श्री काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर एक बहुत बड़ा श्रीनाथ जी प्रभु का वैसा ही वैष्णव जनों के दर्शनार्थ एक कॉरिडोर बने जो संपूर्ण विश्व में श्री कृष्ण की लीलाओं का एक अदभुत केंद्र हो ! इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के प्रमुख मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, मुख्य निस्पादन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने कृपा शंकर सिंह जी की मोती महल चोक मे अगवानी की व सिंह का दर्शन उपरान्त मंदिर परंपरा अनुसार श्रीनाथजी मंदिर के कृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, ने शंकार सिंह का मन्दिर परंपरा अनुसार समाधान किया, इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाश चंद्र शर्मा, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय,तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, परछना विभाग के मुखिया कृष्ण कांत सनाढय गिरीश व्यास, कैलाश पालीवाल , श्रीनाथ गार्ड कमांडिंग प्रकाश गिरि गोस्वामी सहित ब्रजवासी सेवा वाले मौजूद रहे।