संखवास में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर दिल्ली से आए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली जानकारी



संखवास. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज संखवास में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि दिल्ली से आए अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर सरपंच रामभरोसी व स्वागत समिति के सदस्यों ने यात्रा का स्वागत किया। शिविर में केंद्र सरकार की जन् कल्याणकारी योजना के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देने वाली अपनी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली ऑन-स्पॉट सेवाएं प्रदान करने के लिए कई स्टॉल लगाए गए थे।
संखवास सरपंच ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और गांव में हुई प्रगति का संक्षिप्त विवरण भी दिया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने संबंधित प्रमुख योजनाओं के मुख्य उद्देश्यों और कार्यान्वयन प्रक्रियाओं के बारे में प्रतिभागियों के समक्ष उनके संबंधित अधिकारियों/संसाधन व्यक्ति द्वारा प्रस्तुति दी गई।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वास्थ्य विभाग का व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर और आधार अपडेशन सेल द्वारा प्रदान की गई आधार अपडेशन सेवा थी, जहां अधिकांश उपस्थित लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।

अंत में, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र सिंह ने जिसमें उपस्थित लोगों को इन उपलब्ध योजनाओं के बारे में जागरूक होने और इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र सिंह, एसडीएम अमिता मान, केनाल परियोजना मुंडवा की सहायक अभियंता निशा बुगालिया, सीडीपीओ मिंटू चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण लवाईच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भावण्डा थाना सहित गांव के मौजिज ग्रामीण उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer