पुलिस ने बालिकाओ को बताए आत्मरक्षा के गुर

फुलेरा; (दामोदर कुमावत) वर्तमान समय में बढ़ रहे महिला अत्याचार ओर छेड छाड की घटनाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने बालिका दिवस पर बुधवार को कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,व सेठ सूरजमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेरा में बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया? ।

थानाध्यक्ष राजेंद्रसिंह ने बताया कि आपकी सतर्कता ही आपका बचाव. है ।उन्होने गुड टच ओर बेड टच के बारे मे बताया कि कुछ मनचले छेडछाड के उद्देश्य से आपको टच करना चाहेतो ऐसे लोगो से दूरी बनाए रखे तथा जब अपनी हरकतो से बाज नही आये तो जोर जोर से बोलना अपनी मदद के लिए आस पास के लोगो से मदद मांगना और पु

लिस को सूचना देकर मदद लेनी चाहिए ।, उन्होने छात्र- छात्राऔ को ,यातायात नियम ,साइबर अपराध एवं उनसे बचाव एवं विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer