फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के स्कूल खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस की पी टी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राएं एवं पीटीआई बड़े उत्साह और जोर शोर से तेरी यारियां चल रही हैं। राजकीय विद्यालय से शारीरिक शिक्षक रमेश सरावता, सीमा सोलेमन, कमलेश सैनी और निजी विद्यालय से मुख्य शिक्षक योगेंद्र गहलोत, किशोर खारडिया पीटीपरेड की तैयारी करवा रहें है।
तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजकीय बालिका विद्यालय में समस्त राजकीय स्कूल की तैयारी करवाई जा रही है और निजी विद्यालय से नगरपालिका प्रांगण में शिक्षिका प्रिया रामचंद्रनी, चंचल कुमावत, कामिनी कंवर द्वारा तैयारिया करवाई जा रही है। गौरतलब है की नगरपालिका मंडल फुलेरा द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह प्रातः 10:30 बजे स्कूल खेल मैदान में मनाया जायेगा।
कमेटी सदस्य शैलेंद्र शर्मा ने बताया की कार्यक्रम को लेकर शिक्षक मनोहर सिंह, रमेश कुमावत, महेश तारवान, वीरेंद्र दीया, राधेश्याम कुमावत, मूलचंद गरवा, विनोद प्रजापति, दिलीप सुरोलिया, मनीष जादौन, एकता वर्मा, संतोष बिजारनिया, रेणु शर्मा, हेमलता टांक, चंचल कुमावत, सुरेश बाना, दीक्षा कुमावत, दीपा कुमावत, सुनीता सैनी आदि सहयोग कर रहे हैं।