
लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड के ग्राम जसनगर कस्बे के शांति सदन से मेड़तासिटी रोड़ पर मारुति 800 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कार जलकर राख हो गई।। लीलियाँ निवासी विनोद पुत्र रुपाराम शर्मा जसनगर के हनुमान मंदिर से शांति सदन के पास मारुति में सवार हो कर जा रहा था।

रास्ते में कार के अन्दर की और शॉर्ट सर्किट होते ही इंजन साइड की तरफ अचानक आग में तब्दील हो गई । विनोद ने कार से दूर भाग कर जान बचाई । कार में लगी आग ने बड़ा रूप ले लिया । सड़क मार्ग पर आगजनी की घटना देखकर जसनगर – मेड़ता सिटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई ।

पानी के टेकर से आगजनी पर काबू पा गया । गनीमत रही कोई जन हानि नहीं हॅू । जसनगर चौकी के सिपाही सचिन चौधरी आगजनी के घटलास्थल का मौका मुवाआना किया ।


Author: Aapno City News







