रेलवे पेंशनर्स सोसाइटी व वरिष्ठ नागरिक परिषद ने संयुक्त रूप और धूप धाम से गणतंत्र दिवस मनाया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
वरिष्ठ नागरिक परिषद भवन फुलेरा में वरिष्ठ नागरिक परिषद व रेलवे पेंशनर्स सोसायटी का संयुक्त 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं रेलवे पेंशनर्स सोसायटी के सचिव लालचंद कुमावत के मुख्य आतिथ्य मेंआयोजित किया गया।


कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं दोनों शाखाओ के अध्यक्षों द्वारा मां भारती के चित्र पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान गाया गया, साथ ही गिरधर गोपाल द्वारा माउथ ऑर्गन पर राष्ट्रीय गान की धुन बजाई गई।
कार्यक्रम में सिद्धकरण जैन व आनंद स्वरूप मेहरोत्रा द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि लाल चंद कुमावत द्वारा दोनों संस्थाओं को 2100-2100 रूपये सहयोग राशि भेंट की गयी। सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि की पत्नी का भी माला पहनकर सम्मान किया गया तथा पुत्र वधू द्वारा सभा में पधारी सभी महिलाओं का माला पहना कर सम्मान किया गया।
सभा को राजकुमार गुप्ता, रमेश चंद वर्मा, सी पी त्रिपाठी, श्यामलाल सैनी, रामजीलाल पापटवन, प्रभु दयाल शर्मा आदि ने संबोधित किया।


सभा में शेषनारायण सैनी, राधेश्याम यादव, मदन मोहन शर्मा, छगन धामा, सोहन लाल, रमेश चंद कुमावत, वीरेंद्र कुमार बंसल, राजकुमार, बनवारी लाल, गंगाराम, महेश सहाय शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सुमित्रा नाथावत, सरोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में साथियों ने भाग लिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer