75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मकराना उपखंड स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि मकराना उपखंड अधिकारी जे पी बैरवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

वहीं विशिष्ठ अतिथि सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, आयुक्त सीता वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, सीबीईओ दीपक कुमार शुक्ला, विकास अधिकारी हाफुराम, प्रधानाचार्य महेशचंद सोनी, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस की ओर से सलामी दी गई।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण किया जिसकी वजह से आज सभी एक दूसरे से प्यार महोब्बत शांति से रहते है। बाबा साहब ने समानता का अधिकार दिया है। भारत देश अनेकता में एकता का प्रतिक है। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम बैरवा ने संबोधित करते हुए लोकतंत्र की रक्षा करने, देश के विकास में भागीदारी निभाने, भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प पूरा करने की बात कही।


समारोह में विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, सामूहिक व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जिनमें देशभक्ति, कोरोना काल, लघु नाटिका, शहीदों की शहादत पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर उपखंड क्षेत्र में समाजसेवियों, भामाशाहों व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer