सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी, नियमों की पालना कर जीवन की रक्षा का दिया संदेश




रिपोर्टर–विमल पारीक

कुचामनसिटी।
राजस्थान पुलिस की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक से 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह माह मनाया जा रहा है,सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता तथा समझाइश के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।


डीडवाना कुचामन
जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देश तथा एडिशनल एसपी श्यामलाल मीणा के निर्देशन में मनाए जा रहे। सड़क सुरक्षा सप्ताह माह के तहत शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार
के निर्देश पर शहर के डीडवाना रोड स्थित निजी विद्यालय
में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनकी पालना करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही यातायात नियमों के उल्लघंन के कारण होने वाली परेशानियों तथा दंडात्मक कार्रवाई की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान थानाधिकारी थानाधिकारी सुरेश चौधरी व ट्रैफिक
पुलिस के हेड कांस्टेबल नबाब खान उपस्थित विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देते हुए उपस्थित बच्चों को दोपहिया वाहन पर केवल एक या दो ही सवारी बैठने, वाहन संचालक के दौरान निर्धारित गति में वाहन चलाने, वाहनों को ओवरटेक नहीं करने, अपने वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही वाहन संचालन के दौरान अपने पास वैध लाइसेंस रखने की हिदायत दी। पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लाइसेंस के अभाव तथा यातायत नियमों की पालना नहीं करने पर चालान बनाए जाकर जुर्माना वसूला जाता है, उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन अनमोल है। इसकी सुरक्षा के लिए हमें यातायात नियमों की पालना कर स्वयं अपने को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते है, उन्होंने ने बताया कि शहर में कुछ दी माह में ट्रेफिक सिग्नल प्वाइंट भी लगाए जाएगे, जिनसे से शहर की यातायात व्यवस्था को संचालित किया जाएगा। इसकी पालना के लिए भी अभी से तैयार रहना चाहिए,कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाही थाना हाजा के सिपाही स्कूल के संस्था प्रधान तथा बडी संखया में विद्यार्थी शामिल थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer