राजकीय और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट पीटीप्रदर्शन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही आकर्षण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर पालिका मंडल फुलेरा की ओर से आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस कस्बे के प्रमुख समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विद्याधर सिंह चौधरी तथा कार्यक्रम कीअध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्षा संगीता अग्रवाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि सरिता चौधरी, उपाध्यक्ष योगेशसैनी व.पार्षद दौलत चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ.संजययादव एवं नविता वर्मा एवं थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों ने व्यायाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी। बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहे विद्यार्थियों को तथा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया गया।विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी तथा समारोह का प्रबंधन बहुत शानदार रहा , विधायक चौधरी ने कहा कि फुलेरा के विकास के लिये कार्य करेंगे तथा विकास में धन की कोई कमी नहीं आने देंगे।

इसी प्रकार 75वें गणतंत्र दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा रेलवे रामलीला ग्राउंड पर सहायक मंडल इंजीनियर श्यामसुंदर गर्ग ने ध्वजा रोहण किया, इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने गणतंत्र दिवस पर परेड कर झंडे को सलामी दी इस मौके पर सहायक मंडल इंजीनियर एस एस गर्ग ने मंडल रेल प्रबंधक की और से उपस्थित रेल कर्मचारियों अधिकारियों को संदेश पढ़कर सुनाया । जबकि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाणीकारी गरान पर दामोदर कुमावत के मुख्य आतिथ्य में प्राचार्य श्रीमती सुनीता शर्मा ने ध्वजारोहण किया, राजकीय पुराना फुलेरा स्कूल में पत्रकार राजकुमार देवाल के मुख्य आतिथ्य में प्रधानाध्यापक ने ध्वजारोहण किया।