फुलेरा (दामोदर कुमावत) निर्माण संस्था खंडेल द्वारा आयोजित बालिका संसद 2023-24 का पांचवा अधिवेशन 28 जनवरी को निर्माण संस्था खंडेल पर आयोजित होगा, निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि अधिवेशन में बालिकाओं द्वारा पहचानी गई समस्याएं जैसे लड़का लड़की एक समान, समान शिक्षा सुविधांए, सामाजिक सम्मान, बेमेल विवाह, सामाजिक कार्यों में भी बालिकाओं से सलाह लेना तथा अपने परिवार में बालिका का सम्मान आदि मुद्दों पर विचार किया जाना है।
निर्माण संस्था खंडेल से बालिकाओं कीअपेक्षा जैसे हवाई जहाज से दिल्ली दो दिन दर्शन आना जाना हवाईजहाज से ही सेमिनार मैं उच्चतम प्राप्तांक बालिकाओं की शैक्षणिक टैबलेट व्यवस्था करना, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के लिए उचितकार्रवाई करना, लाइब्रेरी से जोड़ना, बाल विवाह होने की स्थिति में माता-पिता से संपर्क कर विवाह रुकवाना, उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति व्यवस्था को जारी रखना, पीने के पानी की समस्या वाले परिवारों को पेयजल योजना से जोड़ना आदि। वर्मा ने बताया कि अधिवेशन अर्पाह्न 3:00 बजे तक समापन होगा।