
फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेल यात्री महासंघ कार्यालय फुलेरा पर 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रेल यात्री महासंघ के पूर्वअध्यक्ष व संयोजक श्रवण वर्मा विशिष्ट अतिथि थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष प्रणवकायल ने की।

इसअवसर पर पूर्व अध्यक्ष व संयोजक श्रवण वर्मा ने सभी उपस्थित दैनिक रेल यात्री महासंघ पदाधिकारी सदस्यों एव नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। जबकि समारोह के मुख्य अतिथि थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की आजादी के पर्व 15 अगस्त व 26 जनवरी पर हम देश वासियों को गर्व है,

तिरंगा झंडा हमारी शान है यह आजादी का उत्सव हर भारतीय के दिल में कुछ करने की तमन्ना संजोता है हमें देश के प्रति निष्ठावान, वफादार, ईमानदार और विकासशील बनना चाहिए मैं आने वाली पीढ़ी और युवाओं से गुजारिश करूंगा की अनुशासन के साथ देश के प्रति जागरूक रहे।

और अनुचित व आपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहे यही मेरा संदेश होगा। प्रणव कयाल द्वारा मुख्य अतिथि का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर चिरंजीलाल मेहरा, केशर वर्मा, अनिल कुमावत, राहुल शर्मा, श्याम सिंह चौहान, कमल , राजेन्द्र सैनी, देवी लाल कुमावत,सूरज वर्मा, अविनाश , मोहन वर्मा, नोरत , रोशन , मनीष गगरानी, विजय जैन, विनोद कयाल मुकेश शर्मा और दैनिक रेल यात्री महासंघ फुलेरा के पदाधिकारी, सदस्य एवं दैनिक रेल यात्री उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
