[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दादूआश्रम पर श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पोषबड़ो का आयोजन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर स्थित श्री दादू आश्रम पर भगवान श्री राम लाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशाल पोष बड़ा महोत्सव काआयोजन किया गया।

दादू आश्रम प्रबंधक धर्मेंद्र दास स्वामी ने बताया कि श्री दादू दयाल जी महाराज की असीम कृपा से श्री दादू आश्रम पर अयोध्या नगरी में रामलाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल पोष बड़ा के आयोजन के साथ ही श्री दादू आश्रम महंत संत रामप्रकाश दास स्वामी की स्वैप प्रेरणा एवं सानिध्य में पोष बड़ा प्रसादी के पूर्व संध्या पर 27 जनवरी को गुरु ग्रंथ श्री दादू वाणी पाठ तथा 28 जनवरी रविवार को भक्ति संगीत भजन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों जिन में संत सत्यनारायण महाराज, धर्मेंद्र स्वामी, भंवरलाल, गणेश कालीरावणा, रामपाल कुमावत, तथा रमेश बिजारणिया आदि गायक कलाकारों ने विभिन्न धुनों में श्री दादू मंदिर में उपस्थित जनसमूह को एक धागे में पिरोते हुए भजन सुनने पर मजबूर कर दिया,

प्रबंधक धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे से हवन व अनुष्ठान विशेष मंत्र उच्चारण के साथ किया गया, जबकि 1:15 पर महा आरती जय घोष के बाद दोपहर 13:30 बजे भंडारा पंगत प्रसादी शुरू की गई जिसमें सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रशादी ग्रहण की,

इस मौके पर जयपुर स्थित दादू पीठ लक्ष्मीराम ट्रस्ट के जनक राजमहाराज स्वामी,सांभर से नवरत्नमल अग्रवाल, गोपाल लाल,भंवर लाल कुमावत, वेद प्रकाश पारीक, प्रभु दयाल सैनी, जगदीश प्रसाद भोड़ीवाल सोहनलाल कुमावत,रूप कुमार पारमवाल, भागचंद कुमावत वही श्री राम नगर स्थित हरसिद्धि हनुमान मंदिर बगीचे के साधु संतों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर शोभा बढ़ाई तथा सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म लाभ लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]